बस्ती, नवम्बर 29 -- बस्ती। जिला महिला अस्पताल में तैनात चार गार्ड को हटा दिया गया है। सैनिक कल्याण बोर्ड ने कार्रवाई की है। हटाए गए गार्ड सीएमएस कार्यालय का चक्कर लगा रहे। विभागीय जानकारों के अनुसार तीन गार्ड के अभिलेख सत्यापन में कूटरचित मिलने और एक गार्ड को वरिष्ठ अधिकारी से अभद्रता के आरोप में हटाया गया है। सीएमएस डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि उनके स्तर से कोई न पत्राचार किया गया था न ही कोई शिकायत की गई थी। सैनिक कल्याण बोर्ड ने स्वत: संज्ञान लेकर कार्रवाई की है। महिला अस्पताल को कुल 14 गार्ड मिले थे। अस्पताल की सुरक्षा भी पुख्ता हुई, चार गार्ड को हटा दिया गया। महिला गार्ड की संख्या बढ़ाने के लिए सीएमएस ने तीन महिला गार्ड की तैनाती के लिए बोर्ड को पत्राचार किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...