महाराजगंज, नवम्बर 4 -- महराजगंज, निज संवाददाता। जिलेवासियों के लिए राहत भरी खबर है। ऑपरेशन से प्रसव कराने के लिए परिजनों को परेशान नहीं होना पड़ेगा। जिला महिला अस्पताल में 24 घंटे ऑपरेशन से प्रसव की सुविधा मिलेगी। इसके लिए अस्पताल प्रशासन ने गाइनी व सर्जन का काल डे निर्धारित किया है। काल डे पर संबंधित डॉक्टर लेबर रूम व ओटी में उपस्थित रहेंगे। सामान्य प्रसव नही होने पर ऑपरेशन से प्रसव कराएंगे। जिला महिला अस्पताल में सामान्य प्रसव के साथ ऑपरेशन से प्रसव की सुविधा है। इसके लिए गाइनो व सर्जन डॉक्टर के साथ बेहोशी के डॉक्टर के तैनाती है। अस्पताल में हर दिन करीब दो दर्जन महिलाओं का प्रसव हो रहा है। इनमें चार से लेकर छह ऑपरेशन से प्रसव शामिल हैं। अस्पताल प्रशासन ने ओपीडी के बाद भी सामान्य प्रसव के साथ ऑपरेशन से प्रसव सुविधा उपलब्ध कराया है। इसके ...