देहरादून, नवम्बर 7 -- हरिद्वार। राष्ट्रीय गीत ''वंदे मातरम्'' की 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर शुक्रवार को जिला महिला अस्पताल में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों ने सामूहिक रूप से राष्ट्रीय गीत ''वंदे मातरम्'' गाकर राष्ट्रप्रेम और एकता का संदेश दिया। कार्यक्रम का उद्देश्य देशभक्ति की भावना को सशक्त बनाना और जनसेवा के प्रति समर्पण को दोहराना रहा। इस मौके पर अस्पताल के पीएमएस डॉ. आरवी सिंह ने कहा कि ''वंदे मातरम्'' न केवल एक गीत है, बल्कि यह देश की आत्मा और संस्कृति का प्रतीक है। उन्होंने सभी स्वास्थ्यकर्मियों से अपने कार्य के प्रति ईमानदारी और निष्ठा बनाए रखने का आह्वान किया। कार्यक्रम में मौजूद चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों ने स्वच्छता बनाए रखने और मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ प्रदान करने...