बरेली, अगस्त 4 -- जिला महिला अस्पताल में रविवार को महिला ने तीन बच्चों को जन्म दिया। जच्चा बच्चा सभी स्वस्थ हैं। फतेहगंज के सिहोरा गांव के रहने वाले असरफ की पत्नी कमरून को प्रसव पीड़ा होने पर महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। महिला अस्पताल में जांच में तीन शिशु होने का पता चला तो आननफानन उसे लेबर रूम में ले जाया गया। उसने स्वस्थ्य तीन बच्चों को जन्म दिया। प्रसव कराने वाले स्टाफ में वरिष्ठ डॉक्टर सीमा सिंह के साथ रेजिडेंट डॉक्टर तेजस्वनी और नर्सिंग स्टाफ मधु और वाणी शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...