उन्नाव, जनवरी 30 -- उन्नाव,संवाददाता। मरीजों को जांच संबंधी सुविधा मुहैया कराने के लिए जिला महिला और पुरुष अस्पताल में पैथोलॉजी संचालित है। जिला महिला अस्पताल में संचालित पैथोलॉजी में हार्मोनल जांच न होने से मरीजों को निजी अस्पताल में शरण लेनी पड़ती थी। इसपर मरीज लंबे समय से इन जांचों को शुरु कराने की मांग कर रहे थे। इसपर जिला अस्पताल प्रशासन ने शासन को मांग पत्र भेजा था। शासन ने पत्र को संज्ञान में लेकर जिला महिला अस्पताल को हार्मोनल जांच मशीन मुहैया कराई है। जिला अस्पताल में शासन की ओर से करीब 90 लाख रुपए की अत्याधुनिक केमिलुमिनिसेंस हार्मोन एनालाइजर मशीन इंस्टॉल कर दी गई है। मशीन इतनी एडवांस है कि इसकी एक्यूरेसी सटीक होगी। मशीन इंस्टाल होने के बाद महिला अस्पताल की लैब में उच्च स्तरीय गुणवत्तापूर्ण सभी प्रकार की जांचें निशुल्क होगी। मंगल...