उन्नाव, नवम्बर 19 -- उन्नाव। राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने बुधवार को जिला महिला अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान नवजात बच्चों की माताओं को बेबी किट वितरित किए। इसे पाकर प्रसूताओं के चेहरे खिल उठे। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में सुविधाओं और प्रसूताओं की समस्याओं का ध्यानपूर्वक अवलोकन किया और जल्द समाधान का आश्वासन दिया। अपर्णा यादव ने कहा कि मता और मातृत्व से बड़ा कोई सुख नहीं होता है। सरकार की मंशा मातृ-शिशु स्वास्थ्य को बेहतर बनाना है। हर प्रसूता तक बेबी किट, पौष्टिक आहार और चिकित्सकीय देखभाल पहुंचाना इसी दिशा में हमारा कदम है। उन्होंने प्रसूति वार्ड में भर्ती महिलाओं से भी मुलाकात की। कई महिलाओं ने कहा कि अस्पताल की सुविधाएं बेहतर हैं, लेकिन कभी-कभी आवश्यक दवाओं की कमी का सामना करना पड़ता है। इस पर उपाध्यक्ष ने कहा कि सं...