बस्ती, दिसम्बर 19 -- बस्ती, निज संवाददाता। जिला महिला अस्पताल में पैथॉलोजी का शुभारंभ गुरुवार को नगर पालिका अध्यक्ष नेहा वर्मा ने फीता काटकर किया। इस दौरान नपा अध्यक्ष नेहा वर्मा और भाजपा नेता अंकुर वर्मा ने ब्लड जांच कराया। अस्पताल में आत्युधिक पैथॉलोजी में ऑटोमेटिक बॉयोकेमेस्ट्री मशीन स्थापित होने से इलाज के लिए आए मरीजों को सुविधा मिलेगी, जिससे जांच के लिए आए मरीजों को आधुनिक विधि से जांच होने से कम समय में मरीजों को जांच रिपोर्ट मिलेगी। पैथॉलोजी प्रभारी डॉ. पीएल गुप्ता ने बताया पैथॉलोजी में नई मशीन स्थापित होने से मरीजों को हर्मोंन सहित अन्य महत्वपूर्ण जांच के लिए निजी सेंटरों पर भटकना नहीं पड़ेगा। इस बाबत पर सीएमएस डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि लैब से मरीजों को काफी सहूलियत मिलेगी। इस दौरान राकेश पांडेय, शैलेन्द्र राय सहित अन्य स्टाफ उप...