महाराजगंज, नवम्बर 3 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जिले वासियों के लिए राहत भरी खबर है। ऑपरेशन से प्रसव के बाद जच्चा की हालत गंभीर होने पर उन्हें मेडिकल कालेज नहीं जाना पड़ेगा। इसके लिए जिला महिला अस्पताल में 10 बेड का पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड शुरू हुआ है। इस वार्ड में जच्चा को भर्ती कर जीवन रक्षक उपकरण से इलाज होगा। इसके लिए डॉक्टर और पैरामेडिकल कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। आधी आबादी को त्वरित व नि:शुल्क इलाज देने के लिए 100 बेड का जिला महिला अस्पताल संचालित है। अस्पताल में सामान्य महिलाओं के साथ गर्भवती महिलाओं और बच्चों के इलाज की व्यवस्था है। अस्पताल में ओपीडी, ट्राइज एरिया, ब्लड कलेक्शन, टीकाकरण, परिवार नियोजन कक्ष, नार्मल प्रसव के अलावा ऑपरेशन से प्रसव की सुविधा है। प्रसव के बाद नवजात का स्वास्थ्य ठीक नहीं मिलने पर उसे त्वरित इलाज दे...