बदायूं, सितम्बर 20 -- जिला महिला अस्पताल की पैथोलॉजी लैब में खून की जांच सेवा बंद हो चुकी है। जिसकी वजह से मरीजों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। डॉक्टर द्वारा जांच लिखने पर मरीज को प्राइवेट में जांच करानी पड़ रही है। प्रसूताओं और बच्चों दोनों को काफी दिक्कत हो रही है। शनिवार की सुबह से जिला महिला अस्पताल की ओपीडी में महिला मरीज और बच्चों की भीड़ जुटी हुई है। यहां डॉक्टर के द्वारा इलाज करने को लेकर खून की जांच लिखी जा रही है लेकिन खून की जांच में सीबीसी मशीन खराब होने की वजह से मरीजों की खून की जांच नहीं हो पा रही है। मजबूरी में मरीज खून की जांच के लिए प्राइवेट लैब पर जा रहे हैं और आर्थिक नुकसान झेल रहे हैं। बताया जा रहा है कि दो दिन पहले से जिला महिला अस्पताल की पैथोलॉजी लैब में सीबीसी मशीन खराब है उसमें करंट आ गया था जिसके बाद ...