हरिद्वार, दिसम्बर 3 -- जिला महिला अस्पताल में तकनीकी खराबी के कारण बुधवार को ओपीडी पर्ची और सेंटर बिलिंग की ऑनलाइन सेवा पूरी तरह बाधित रही। ऑनलाइन सिस्टम बंद होने से अस्पताल में संचालित जिला अस्पताल की सभी ओपीडी में पर्चियां हाथ से बनानी पड़ीं। सेंटर बिलिंग का कार्य भी पूरे दिन मैन्युअली चलाना पड़ा। इससे मरीजों और अस्पताल कर्मियों दोनों को भारी परेशानी उठानी पड़ी। अस्पताल में सुबह से ही पर्ची काउंटर पर मरीजों की लंबी कतारें लग गईं। ऑनलाइन प्रक्रिया बंद होने के कारण पर्ची बनने में अपेक्षाकृत अधिक समय लग रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...