उरई, नवम्बर 25 -- उरई। जिला महिला अस्पताल में दवा एजेंटों का जमावड़ा लग रहा है। यह एजेंट प्रत्येक डॉक्टर के कक्ष में बैठकर धड़ल्ले से मरीजों के पर्चे पर दवा लिखने से भी नहीं चूक रहे हैं। हालात यह हैं कि ओपीडी से लेकर ओटी तक में महिला एजेंट की दखलअंदाजी है। प्रसव के लिए आने वाली प्रसूता के परिजनों को बरगलाकर शहर के नर्सिंग होम में डिलीवरी करा रही हैं और अस्पताल प्रशासन इस दिशा में पूरी तरह मौन साधे है। शासन प्रशासन के स्पष्ट निर्देश हैं कि अस्पताल में आने वाली गर्भवती और प्रसूता तथा महिला मरीजों को शासन से मिलने वाली समस्त सुविधाओ के साथ अच्छे से अच्छा इलाज मिले। लेकिन जिला महिला अस्पताल की ओपीडी दवा एजेंट चला रहे हैं। यह कोई पहली बार नहीं है महिला अस्पताल में हमेशा से ही प्राइवेट दवा एजेंट का बोलबाला है। डॉक्टर के चेंबर में आते ही यह उनके...