संभल, मई 28 -- राष्ट्रीय लोकदल के पदाधिकारियों की बैठक व सदस्यता समारोह का आयोजन मंगलवार को गुन्नौर स्थित खालिद पीरजादा के कार्यालय पर किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि रुहेल खंड महासचिव चौधरी अमरेन्द्र सिंह एवं जिलाध्यक्ष कैसर अब्बास रहे। खालिद पीरजादा को जिला महासचिव, योगेंद्र यादव को जिला उपाध्यक्ष, फाजीला सैफी को महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष, नसरीन को महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष बनाया गया। मन्सूर कादरी, हफीज अहमद को सदस्य मनोनीत किया गया। महासचिव चौधरी अमरेन्द्र सिंह ने कहा कि रालोद एक ऐसी पार्टी है जो हर वर्ग की आवाज बनकर कार्य कर रही है। चौधरी जयंत सिंह लोकसभा और राज्यसभा में हर समुदाय के हितों को मजबूती से उठा रहे हैं। उन्होंने आह्वान किया कि हम सबका कर्तव्य है कि उनके हाथों को मजबूत करें और आने वाली पीढ़ियों के भविष्य को सुरक्षित करन...