बिजनौर, मार्च 6 -- राष्ट्रीय लोकदल के जिला अध्यक्ष नागेन्द्र पंवार ने जिला कार्यकारिणी में चौधरी विजयपाल सिंह को जिला महासचिव व नजीबाबाद विधानसभा सभा क्षेत्र का अध्यक्ष सुरेश राणा को मनोनीत किया है। नजीबाबाद क्षेत्र के वरिष्ठ रालोद नेता स्व चौधरी नौबहार सिंह की हृदयाघात से मृत्यु होने के बाद नजीबाबाद अध्यक्ष का पद खाली था। जिला अध्यक्ष नागेंद्र पंवार ने सुरेश राणा निवासी तहरपुर ईशाक उर्फ गाजीपुर को नजीबाबाद का अध्यक्ष एवं श्रवणपुर निवासी किसान सहकारी समिति के पूर्व अध्यक्ष चौधरी विजयपाल सिंह को जिला महासचिव घोषित किया है। क्षेत्र के सामाजिक राजनैतिक नेताओं ने राष्ट्रीय लोकदल के पदाधिकारी ने दोनों नेताओं को नवीन दायित्व की शुभकामनाएं और बधाई दी है। रालोद नेता सोमपाल सिंह राठी, रणवीर सिंह, कार्मेंद्र सिंह, हलीम दानिश आदि ने दोनों नेताओं को ...