कोडरमा, फरवरी 17 -- कोडरमा। जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार और जिला कार्यक्रम प्रबंधक महेश कुमार ने सोमवार को संयुक्त रूप से सदर अस्पताल परिसर से टीबी जागरुकता रथ को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया। इसके जरिए प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत जिले के विभिन्न प्रखंडों के सुदूरवर्ती क्षेत्र में टीबी बीमारी के बारे में जानकारी और बचाव से लोगों को जागरूक किया जाएगा। टीबी जागरूकता रथ 17 फरवरी से आठ मार्च तक जिले के सभी प्रखंडों में टीबी का प्रचार-प्रसार करेगा। कार्यक्रम में संजय वर्मा, वंदना सिंह, संतोष कुमार, दिपेश कुमार, प्रकाश रवि, सुमीता कुमारी, गणेश कुमार, पॉल एक्का, सुनीता कुमारी समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...