रामपुर, अगस्त 4 -- रामपुर। गंज थाना क्षेत्र के मोहल्ला बजरिया मुल्ला जरीफ निवासी जीशान जमील का कहना है कि वह जिला मलेरिया अधिकारी कार्यालय में आईएफडब्लू के पद पर तैनात हैं। दो वर्ष पूर्व उन्होंने एक व्यक्ति से जमीन खरीदने का सौदा किया था। बयाने के तौर पर पांच लाख रुपये दिए थे। उसके बाद रजिस्ट्री कराना तय हो गया था। लेकिन उसने रजिस्ट्री नहीं कराई। आरोप है कि वह शनिवार को ड्यूटी से लंच के लिए घर जा रहे थे। तभी आरोपी ने रास्ते में रोककर गाली गलौज करते हुए उन पर हमला कर के घायल कर दिया। उनको अस्पताल में भर्ती कराया। कोतवाली थाने में तहरीर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...