बदायूं, अगस्त 14 -- बदायूं, संवाददाता। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बदायूं के मध्यस्थता केंद्र में न्यायालय संदर्भ मामलों में पक्षकारों के बीच मध्यस्थता के लिए 6 नए मध्यस्थों की नियुक्ति की गई है। यह नियुक्तियां माननीय नालसा और एमसीपीसी के निर्देशों पर चल रहे विशेष मध्यस्थता अभियान के तहत की गई हैं। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के आदेश के अनुपालन में बदायूं जिला मध्यस्थता केंद्र में रिक्त छह पदों को भरा गया है। श्रेणी 'सी के तहत जिले में लगभग 20 मध्यस्थ होने चाहिए थे, लेकिन पद खाली थे, जिससे मामलों के निस्तारण की गति प्रभावित हो रही थी। इन पदों को भरने के लिए 4 से 7 अगस्त तक अधिवक्ताओं से आवेदन आमंत्रित किए गए थे। चयन प्रक्रिया के तहत इंटरव्यू आयोजित किया गया। जिसके बाद वैभव सक्सेना, गजेंद्र सिंह, चंद्रेश कुमार, श्याम बिहारी...