पूर्णिया, जून 25 -- बनमनखी, संवाद सूत्र। अब बनमनखी अनुमंडल क्षेत्र के हजारों मछली पलक किसानों को मछली के चारा के लिए अन्य जिलों का रुख नहीं करना पड़ेगा। कई मछली पलक किसान अन्य स्थानों से मछली का चारा लाकर मछली उत्पादन करते हैं। परंतु अब बनमनखी अनुमंडल क्षेत्र के रूपौली दक्षिण पंचायत में मछली चारा उत्पादन के लिए फीड मिल की स्थापना की गई है तथा चारा उत्पादन भी शुरू हो गया है। इसी को लेकर जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार के निर्देश पर जिला मत्स्य पदाधिकारी ने मंगलवार को स्थलीय निरीक्षण किया। गौरतलब है कि यहां दो टन प्रतिदिन क्षमता वाले फीड मिल का निर्माण बेबी मालदार द्वारा कराया गया है। मिल के निर्माण पूर्ण हो जाने के बाद यहां के मत्स्य किसानों को मछली का चारा आसानी से उपलब्ध हो सकेगा। फीड मिल में हैमर, ग्राइंडर, मिक्सर, एक्टुडर, ड्रायर आदि उपलब्ध...