कोडरमा, नवम्बर 18 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता कोडरमा समाहरणालय सभागार में सोमवार को उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त पवन कुमार की अध्यक्षता में राजस्व संबंधी मामलों पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों ने भाग लिया और राजस्व मामलो से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की। बैठक के दौरान जिला भू-अर्जन विभाग के लंबित मामलों को जल्द निपटारा करने का आयुक्त ने आदेश दिया। उन्होंने बैठक में भूमि हस्तांतरण, भूमि अधिग्रहण, बंदोबस्ती, लीज, दाखिल-खारिज, केवाला, खतियान जमाबंदी, एसी कोर्ट/डीसी कोर्ट मामलों, भूमि वापसी से जुड़े आदेशों, उत्तराधिकार, वंशावली, पारिवारिक प्रमाण पत्र एवं अन्य राजस्व मामलों पर विभागीय अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया गया। प्रमंडलीय आयुक्त पवन कुमार ने अंचलवार व विभागवार लंबित प्रक...