धनबाद, जुलाई 2 -- महुदा, प्रतिनिधि। जिला भूमि संरक्षण विभाग की ओर से मंगलवार को लोहापट्टी पंचायत सचिवालय में महिला समूह एवं किसानों के साथ एक बैठक हुई। मुखिया सुनिता देवी ने दीप प्रज्वलित कर बैठक का शुभारंभ किया। बैठक में कृषि विभाग के अधिकारियों ने सरकार द्वारा अनुदानित मूल्य पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराने की जानकारी दी। विभाग के क्षेत्रीय कार्यकर्ता विक्की चौधरी ने बताया कि कृषि विभाग के भूमि संरक्षण विभाग द्वारा वर्तमान में महिला समूह को 50 प्रतिशत अनुदान पर बड़ा ट्रेक्टर उपलब्ध कराया जा रहा है, जो महिला समूह कृषि कार्य करने के लिए ट्रेक्टर लेना चाहते हैं, वे फार्म भरकर जिला कार्यालय में जमा करें। इसके अलावे किसानों के लिए भी अनुदान पर कृषि उपकरण दिया जा रहा है। जिसमें सोलर पम्प, छोटा ट्रेक्टर, रोटा वेटर, धान झाड़ने की मशीन, पावर ट्रीलर आदि ...