गोपालगंज, अगस्त 20 -- बिहार भाजपा के अलग-अलग प्रकोष्ठों के बनाए गए सहसंयोजक जिले के भाजपा नेताओं ने मनोनयन पर जतायी खुशी गोपालगंज, हमारे संवाददाता। जिले के भारतीय जनता पार्टी के पांच कार्यकर्ताओं को पार्टी के अलग-अलग प्रकोष्ठों की राज्यस्तरीय जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह दायित्व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने सौंपा है। जिन कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई है उनमें जिले के निवासी व पूर्व पुलिस उपमहानिरीक्षक से सेवानिवृत्त रामनारायण सिंह को बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ, ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ. अरविन्द कुमार को चिकित्सा प्रकोष्ठ, सहकारिता क्षेत्र में लंबे समय से सक्रिय मार्कण्डेय राय शर्मा को सहकारिता प्रकोष्ठ, रणजी खिलाड़ी संतोष कुमार मिश्रा को क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक, तथा लंबे अरसे से सक्रिय कार्यकर्ता नारायण प्रसाद को व्यवसाय प्रको...