रांची, जून 10 -- खूंटी, संवाददाता। जिला कार्यालय में नगर मंडल अध्यक्ष अर्जुन पहान और ग्रामीण मंडल अध्यक्ष मदन मोहन गोप के संयुक्त तत्वावधान में संकल्प से सिद्धी का कार्यशाला आयोजित किया गया। कार्यशाला के मुख्य वक्ता जिला महामंत्री संजय साहू ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को अपने उद्बोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 11 वर्षों के शासन के दौरान देश में ऐतिहासिक फैसले लिए गए। जैसे जन-धन योजना, मुफ्त अनाज, उज्जवला योजना, शौचालय निर्माण, हर घर जल योजना सहित अनेक जनहित कार्यक्रम किया जा रहा है। सरकार की योजनाएं और नीतियां समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सके, इसलिए यह संकल्प से सिद्धी तक अभियान चलाया जा रहा है। कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए जिला महामंत्री संजय साहू ने बताया कि 12 जून को जिला कार्यालय में प्रेसवार्ता, केन्द्...