फरीदाबाद, जून 9 -- बल्लभगढ़। जिला फरीदाबाद ब्राह्मण सभा की ओर से रविवार को अनाज मंडी स्थित ब्राह्मण भवन में दसवीं व बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं में 90 प्रतिशत व इससे अधिक अंक हासिल करने वाले प्रतिभावान छात्रों को सम्मानित किया। सम्मान समारोह में खेल के क्षेत्र में अहम भूमिका निभाने खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सभा के प्रधान बृजमोहन बातिश ने की। मंच संचालन एडवोकेट महेश शर्मा ने किया तथा कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधायक एवं पूर्व मंत्री कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने शिरकत की। इस मौके पर मुख्य रूप से पूर्व विधायक टेकचंद शर्मा, पूर्व विधायक नीरज शर्मा, योगेश गौड़, गिर्राज शर्मा शास्त्री, उद्योगपति कर कृष्ण कौशिक,डाक्टर राम नारायण भारद्वाज व ब्राह्मण समाज के प्रबुद्ध लोगों सहित कार्यकारिणी के सदस्य एवं पदाधिकार...