मुजफ्फरपुर, सितम्बर 8 -- मुजफ्फरपुर, प्रसं। जिले के बॉर्डर पर बनाए गए चेक पोस्ट का सोमवार को एसएसपी सुशील कुमार ने निरीक्षण किया। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अब जिले के बॉर्डर पर सभी 11 चेक पोस्ट पर नियमित जांच की जाएगी। सीमा सील करने में इस चेक पोस्ट की भूमिका महत्वपूर्ण होगी। इन चेक पोस्ट पर पुलिस के अलावा दंडाधिकारी, इनकम टैक्स के अधिकारी व मद्य निषेध की टीम भी शामिल होंगे। पूर्व से निर्धारित 11 चेक पोस्ट के अलावा बॉर्डर इलाके के सभी थानेदारों को निर्देश दिया गया है कि अन्य संभावित मार्गों पर चेकपोस्ट का प्रस्ताव दें। एसएसपी सुशील कुमार ने सोमवार को फकुली में चेक पोस्ट का निरीक्षण किया साथ ही मौकेपर मौजूद डीएसपी पश्चिमी टू अनिमेष चंद ज्ञानी और फकुली थाने की पुलिस को निर्देश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...