रामपुर, अगस्त 7 -- रामपुर,संवाददाता। राज्य अध्यापक पुरस्कृत शिक्षक दीपक पुण्डीर द्वारा प्राथमिक स्तर पर हमारा परिवेश और उच्च प्राथमिक स्तर पर पर्यावरण विषय पर सामान्य ज्ञान की पुस्तकों का संपादन किया गया। पुस्तकों का विमोचन करते हुए बीएसए कल्पना देवी ने कहा कि इस प्रकार की उपलब्धि हासिल करना प्रत्येक शिक्षक का सपना होता है। मेहनत और लगन से किसी भी मुकाम को हासिल किया जा सकता है। इस अवसर पर मिशन शिक्षण संवाद की कोर टीम के सदस्य उपस्थित रहे। इस दौरान भुजवीर सिंह ,सईद सागर ,अमरपाल सिंह, मोहम्मद तनवीर, डॉ.सरफराज, गौहर अली ,आंनद प्रकाश गुप्ता , रहमत अली , वीर सिंह ,ओम प्रकाश आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...