बेगुसराय, जुलाई 17 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। जिला बीस सूत्री के सदस्य विभिन्न विभागों का निरीक्षण करेंगे। इसके लिए विभागवार कमेटी गठित की गई है। 14 जुलाई को बखरी में जिला बीस सूत्री की बैठक प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में हुई थी। उसमें मंत्री ने तीन सदस्यीय कमेटी गठित करने का निर्देश दिया था। शिक्षा विभाग, समाज कल्याण व भवन निर्माण विभाग की जांच के लिए जिला बीस सूत्री सदस्य राजकिशेार सिंह, प्रेम पासवान व अनिल कुमार, स्वास्थ्य, पथ व बिजली के लिए सीताराम ठाकुर, सुमित सन्नी, कुंदन भारती को शामिल किया गया है। वहीं ग्रामीण विकास व कृषि के लिए कुंदन भारती, सरोजनी कुशवाहा, उमेश पासवान व रामराज महतो, नगर विकास व आवास विभाग तथा जीविका की जांच के लिए राकेश पांडेय, पीयूष कुमार, उमेश पासवान व क्रांति कुमारी, ग्रामीण कार्य विभाग व अल्पसंख्यक कल्या...