बिहारशरीफ, सितम्बर 6 -- जिला बीस सूत्री की बैठक में हंगामा, कम रही सदस्यों की उपस्थिति लोजपा(आर) के जिलाध्यक्ष ने बैठक का किया बहिष्कार प्रभारी मंत्री ने चयनित अभ्यर्थियों के बीच बांटे नियुक्ति पत्र कहा, बिहार में अधिकार की बात तो होती पर कर्तव्य की नहीं फोटो 06 शेखपुरा 02 - अनुकंपा पर बहाल महिला लिपिक को नियुक्ति पत्र देते प्रभारी मंत्री राजू सिंह। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। कलेक्ट्रेट के मंथन सभागार में शनिवार को जिला बीस सूत्री की बैठक हुई। सदस्यों की कम उपस्थिति रही। इतना ही नहीं लोजपा (आर) के जिलाध्यक्ष इमाम गजाली ने जमकर हंगामा किया। घाटकुसुम्भा को बाढ़ग्रस्त क्षेत्र में शामिल करने की मांग को लेकर बैठक का बहिष्कार करते हुए सभागार से बाहर निकल गये। हालांकि, उनकी इस मांग का अन्य दलों के लोगों ने भी समर्थन किया। लेकिन, अन्य दलों के...