बोकारो, अगस्त 29 -- बोकारो जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष देवाशिष मंडल ने मंत्री को लिखित मांग पत्र में बताया कि चंदनकियारी सीएचसी व बरमसिया पीएचसी का चिकित्सा व्यवस्था चरमरा गई है। पूर्व से ही डॉक्टर की कमी के कारण मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। अब सीएचसी चंदनकियारी के तीन चिकित्सकों की बदली कर दी गई। चिकित्सक के अभाव में सीएचसी में आपात कालीन सेवा व रात्रि सेवा बंद करने का नोटिस चिपकाया गया। मंत्री को सौंपे पत्र में बताया गया कि मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी खुलेआम सरकार के विरूद्य जन प्रतिनिधि को बोल रहे हैं कि जिले में चिकित्सक नहीं हैं और विभाग चिकित्सकों की बदली करके जिले से अन्य जिले भेज रही है। पत्र में बताया कि पीएचसी बरमसिया में डॉक्टर है नहीं और चंदनकियारी सीएचसी के चिकित्सक की बदली करना अनुचित है। उन्होंने बताया कि इस प्रका...