दुमका, फरवरी 3 -- मसलिया, प्रतिनिधि। मसलिया थाना के सभागार भवन में रविवार को जिला बाल संरक्षक इकाई दुमका की ओर से बाल विवाह, बाल श्रम, बाल यौन शोषण एवं बाल तस्करी को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जिला से आए हुए ओमप्रकाश हेम्ब्रम एवं विश्वम्भर झा ने उपस्थित थाना पुलिस, चौकीदार एवं ग्रामीणों को बताया कि बाल विवाह एवं बाल श्रम समाज के लिए अभिशाप है। इसे दूर करने के लिए समाज को जागरूक होना जरूरी है। बाल विवाह से होने वाली समस्याओं प्रकाश डालते हुए कहा कि बच्चियों का कम उम्र में विवाह हो जाने से उसकी शिक्षा अधूरी रह जाती है। साथ ही काम उम्र में बच्चा पैदा होने उसके शरीर कमजोर एवं अस्वस्थ हो जाता है। वहीं बाल श्रम में कम उम्र के बच्चे की श्रम करने से शारीरिक विकास रुक जाता है। साथ ही पोक्सो एक्ट के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी ...