साहिबगंज, जून 25 -- साहिबगंज। साहिबगंज जिला बाल कल्याण समिति के रिक्त पदों पर औपबंधिक रूप से सदस्यों का चयन कर दिया गया है। इस संबंध में महिला ,बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के अवर सचिव ने 25 जून 2025 को अधिसूचना जारी कर दी है। जारी अधिसूचना के मुताबिक देवव्रत कुमार, संगीता कुमारी, रूबी कुमारी व प्रेमलता टुडू को नया सदस्य बनाया गया है। बाल कल्याण समिति का कार्यकाल तीन साल का होगा। सदस्य/महिला सदस्य की नियुक्ति समिति के कार्यकाल के साथ समाप्त हो जाएगी। देखरेख व संरक्षण के लिए जरूरतमंद बालक या बालिका जब समिति के समक्ष पेश किया जाएगा या जाएगी तो समिति उन मामलों का का निष्पादन अधिनियम व नियमावली में अंकित प्रावधानों के अनुसार करेगी। चयनित सदस्य इस अधिसूचना के निर्गत होने की तिथि के एक सप्ताह के अंदर अपना योगदान संबंधित जिला समाज कल्याण ...