गया, जून 13 -- गया जी जिला कबड्डी संघ के तत्वावधान में शुक्रवार को गया जी खेल परिसर स्थित खेल भवन में यूथ (अंडर-18) बालक और बालिका वर्ग कबड्डी टीम का गठन की प्रक्रिया शुरू की गई। चयन प्रक्रिया के तहत बालक और बालिका खिलाड़ियों के बीच आपसी मुकाबलों का आयोजन किया गया। अभ्यर्थियों के प्रदर्शन के आधार पर टीम का गठन किया जाएगा। शनिवार को चयनित खिलाड़ियों के नाम की सूची जारी किया जाएगा। गया जी जिला चयन समिति के अध्यक्ष अजित रोहित और सचिव रोहित कुमार सिंह की देखरेख में जिला कबड्डी टीम के गठन के लिए चयन प्रक्रिया संचालित है। टीम गठन के लिए खिलाड़ियों के चयनकर्ता मंडली में आरभ सिंह, प्रिंस कुमार, सौरभ कुमार, ए रहमान, दीपक कुमार, अमित कुमार, अंकुश कुमार एवं आशीष सिंह शामिल रहे। इन सभी की निगरानी में कुल 14 सदस्यीय बालक-बालिका टीम का गठन किया जाना है। ...