बदायूं, अगस्त 21 -- जिला बार एसोसिएशन की ओर से बुधवार को एसोसिएशन के ऑडिटोरियम में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में संकीर्तन का आयोजन किया गया। कलाकारों ने भगवान श्रीकृष्ण पर आधारित भजनों को सुनाकर अधिवक्ताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। संकीर्तन के समापन तक अधिवक्ता भक्ति की गंगा में गोते लगाते रहे। श्री राधा माधन संकीर्तन मंडल के गायक राहुल ने नन्द घर लाला जायो है, नटवर नागर नन्दा, भजो रे गोविन्दा, किसने किया तेरा सिंगार संवारे, हम बरसाने वाले हैं, बिन पिए नशा चढ़ जाता हैं, जो राधे राधे आदि भजनों को सुनाया। भजनों को सुनकर अधिवक्ता मंत्रमुग्ध हो गए। संकीर्तन के शुभारंभ भगवान श्रीकृष्ण के समक्ष दीप प्रज्जवलन से हुआ। इस मौके पर बार महासचिव अरविंद पाल सिंह परमार, रोहित सक्सेना, मुनेंद्र पाल सिंह, मिथलेश मिश्रा, तपन गुप्ता, सुनील सक्सेना, त...