हजारीबाग, अप्रैल 26 -- हजारीबाग विधि प्रतिनिधि शनिवार को तीन बड़े शौचालयों का निर्माण जिला प्रशासन के सहयोग से कराया गया। तीनों शौचालयों का शुभारंभ प्रधान जिला जज रंजीत कुमार ने फीता काटकर किया। इस दौरान उनके साथ हजारीबाग बार संघ के अध्यक्ष राजकुमार और बार संघ सचिव सुमन कुमार सिंह मौजूद थे। उक्त तीनों शौचालय में महिला, पुरुष और बच्चों के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई है। इतना ही नहीं दिव्यांगों के लिए भी विशेष व्यवस्था का ध्यान रखा गया है। बातचीत के क्रम में प्रधान जिला जज रंजीत कुमार ने बताया कि आम जनों की सुविधा के लिए बहुत जल्द ही सिविल कोर्ट परिसर में भारतीय स्टेट बैंक के एक एटीएम रेलवे रिजर्वेशन काउंटर और डाक विभाग के एक काउंटर की व्यवस्था की जाएगी, इसके लिए कार्य प्रगति पर है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पहले से ही एक शौचालय सिविल कोर्ट ...