रुद्रपुर, अगस्त 7 -- रुद्रपुर, संवाददाता। जिला बार एसोसिएशन चुनाव को लेकर गुरुवार को नामांकन पत्रों की जांच की गई। कुल 8 पदों पर 34 अधिवक्ताओं ने नामांकन दाखिल किए थे, जांच के बाद सभी के नामांकन वैध पाए गए। शुक्रवार को नामांकन पत्रों की वापसी होगी। इसके बाद प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी की जाएगी। नामाकंन पत्रों की जांच के बाद जिला बार एसोसिएशन चुनाव के लिए अध्यक्ष पद के लिए 3 दावेदार मैदान में हैं। उपाध्यक्ष पद के लिए 2, सचिव के लिए 3, उप सचिव के लिए 5, कोषाध्यक्ष के लिए 4, लेखा परीक्षक के लिए 2 और पुस्तकालय प्रभारी पद के लिए 3 दावेदार हैं। इसके अलावा वरिष्ठ सदस्य कार्यकारिणी के लिए 5 और कनिष्ठ सदस्य के लिए 6 दावेदार मैदान में हैं। वहीं उपाध्यक्ष कलेक्ट्रेट के पद पर निर्विरोध निर्वाचन तय है। इसमें कुल 2 अधिवक्ताओं ने नामांकन पत्र खरीदा ...