बाराबंकी, अप्रैल 30 -- बाराबंकी। जिलाबार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव के लिए बुधवार को अध्यक्ष महामंत्री समेत 21 पदो के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। पहले दिन 57 दावेदारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही वकीलों में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। सुबह से कचहरी परिसर में अधिवक्ताओं की काफी गहमा गहमी देखने को मिली। जिला बार के सबसे महत्वपूर्ण पद अध्यक्ष व महामंत्री के नामाकंन को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता रही। अध्यक्ष पद के लिए हरीशचन्द्र अग्निहोत्री, नरेश कुमार सिंह, सुरेश चन्द्र गौतम व रमन लाल द्विवेदी व महांमत्री पद पर नन्दराम वर्मा, रामराज यादव, शाहीन अख्तर, नीरज कुमार, प्रदीप श्रीवास्तव, अमित मिश्रा व संदीप शरण सिंह ने अपने समर्थकों के साथ नामाकंन दाखिल किए। वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, सयुक्त ...