नैनीताल, फरवरी 21 -- नैनीताल, संवाददाता। जिला बार एसोसिएशन नैनीताल से जुड़े अधिवक्ताओं ने शुक्रवार को जिला न्यायालय परिसर में प्रदर्शन कर एडवोकेट एमेंडमेंट बिल का विरोध किया। इस दौरान बिल की प्रतियां भी जताई गई। न्यायिक कार्य से विरत रहते हुए एडीएम पीआर चौहान के माध्यम से राष्ट्रपति और कानून मंत्री को ज्ञापन भेजा गया। अधिवक्ताओं ने कहा कि एसोसिएशन अब तक एक स्वतंत्र निकाय के रूप में कार्य करती आ रहा है, लेकिन केंद्र सरकार बिल के माध्यम से इसपर ऑब्जर्वर नियुक्त करने की कोशिश कर रही है। जो बीसीआई के कार्य में भी दखल देंगे और एसोसिएशनों को कंट्रोल करेंगे। कहा कि हड़ताल और प्रस्ताव, वकीलों की फ्री वॉइस (अभिव्यक्ति की आजादी) होते हैं। उनकी इसी आजादी को छीन लिया जाएगा, तो वो क्या करेंगे। अधिवक्ता मनीष मोहन जोशी ने सवाल उठाया कि क्या न्यायाधीशों द...