मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 11 -- जिला बार एसोसिएशन मुजफ्फरनगर की कार्यकारिणी का कार्यकाल जनवरी 2026 में समाप्त हो गया लेकिन इससे पूर्व ही बार एसो. के अध्यक्ष ठाकुर कंवरपाल सिंह ने अपना इस्तीफा एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन आनंद प्रकाश त्यागी एड. को सौंप दिया है। जबकि बार एसो. के महासचिव चन्द्रवीर निर्वाल ने इससे अनभिज्ञता जताई है। इसको लेकर वकीलों में तरह- तरह की चर्चाएं शुरू हो गई है। जिला बार एसोसिएशन मुजफ्फरनगर की कार्यकारिणी वर्ष 2025 का वार्षिक चुनाव दिसम्बर 2024 में व शपथ ग्रहण जनवरी 2025 में हुआ था। ऐसे में एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने से पूर्व ही जिला बार एसोसिएशन के निर्वाचित अध्यक्ष ठाकुर कंवरपाल सिंह ने गुरुवार को अपना इस्तीफा एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन को सौंप दिया है। जबकि कार्यकारिणी का कार्यकाल माह जनवरी 2026 में पूरा होगा। बताया जाता...