बाराबंकी, नवम्बर 27 -- बाराबंकी। जिला बार एसोसिएशन सभागार में संविधान दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में संविधान शिल्पी डा. भीमराव आंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर अधिवक्ताओं ने याद किया। इस दौरान अधिवक्ताओं ने भारत के संविधान के उद्देशिका को सामूहिक रूप से पढ़कर उसके पालन करने की शपथ ली। कार्यक्रम में श्रवण सिंह एडवोकेट ने एल्डर कमेटी के अध्यक्ष जुबेर अहमद, जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र वर्मा समेत कई अधिवक्ताओं को संविधान की प्रति देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में एल्डर कमेटी के अध्यक्ष जुबेर अहमद ने कहा कि बाबा साहब के बताए रास्ते पर चलकर देश प्रगति की ओर लगातार बढ़ रहा है। उन्होंने संविधान की प्रस्तावना, मौलिक कर्तव्यों व संविधान में निहित आदर्शों व मूल्य के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। इस मौके पर आरपी गौतम, हिसाल बारी किदवाई, सु...