मुजफ्फरपुर, जुलाई 2 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। एडहॉक कमेटी के पूर्व कार्यकारी महासचिव रविप्रताप के हाजिरी प्रणाली बंद किए जाने के बयान पर जिला बार एसोसिएशन ने बुधवार को पलटवार किया है। एसोसिएशन की ओर से हुए संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपाध्यक्ष केशव कुमार व विनोद कुमार ने कहा कि एडहॉक कमेटी के पूर्व कार्यकारी महासचिव यह अफवाह फैला रहे हैं कि हाजिरी प्रणाली को बंद कर दिया गया है। जबकि सच्चाई यह है कि हाजिरी प्रणाली को दुरुस्त व पारदर्शी बनाने के लिए उसमें कुछ परिवर्तन किए गए हैं। इसमें युवा अधिवक्ताओं का विशेष ख्याल रखा गया है। कहा कि एडहॉक कमेटी तीन माह में चुनाव कराने के लिए गठित की गई थी, लेकिन वह नौ महीने तक पद पर बनी रही। आरोप लगाया कि इस दौरान एसोसिएशन के फंड के वारे-न्यारे किए गए। दुकानें बनाकर अवैध तरीके से उगाही की गई। अपने नौ माह के ...