रुद्रपुर, अप्रैल 25 -- रुद्रपुर, संवाददाता। पहलगाम में आतंकवादी हमले में मारे गये लोगों को जिला बार एसोसिएशन ने एक शोकसभा में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। बाद में अधिवक्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम नितिन सिंह भदौरिया के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। उन्होंने केंद्र सरकार से इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की। शुक्रवार को जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दिवाकर पांडे के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर कहा कि पहलगाम के पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले ने सम्पूर्ण देश को झकझोर दिया है। यह हमला निर्दोष जीवनों पर किया गया क्रूर प्रहार है। हमारी शान्ति भाईचारे और मानवता के मूल्यों पर भी सीधा आघात है। ऐसे हिंसक तत्वों को मानवता का कोई स्थान नहीं देना चाहिए। इस मौके पर सचिव सर्वेश कुमार सिंह, उपाध्यक्ष कृष्ण चंद्र, ...