रुद्रपुर, अगस्त 18 -- रुद्रपुर, संवाददाता। सोमवार को जिला बार एसोसिएशन चुनाव की मतदान प्रक्रिया संपन्न हुई। 8 पदों के लिए कुल 94 फीसदी मतदान हुआ। मंगलवार को मतगणना होगी। इसमें चुनावी मैदान में खड़े 32 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा। जिला बार एसोसिएशन चुनाव में सोमवार को मतदान के दौरान जिला कोर्ट परिसर में सुबह से ही अधिवक्ताओं की भीड़ उमड़ी। पूरे दिन मतदान को लेकर रौनक बनी रही। चुनाव में कुल 94 फीसदी मतदान हुआ, जो बार एसोसिएशन के इतिहास में सबसे अधिक माना जा रहा है। 604 में से 572 मतदाताओं ने वोट दिया। मतदान के दौरान प्रत्याशी और उनके समर्थक मतदाताओं को आखिरी समय तक रिझाने में जुटे रहे। अध्यक्ष पद के लिए तीन प्रत्याशी मैदान में हैं। मतदान शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ और अब सभी की निगाहें मतगणना पर टिकी हुई हैं। वहीं चुनाव की निष्...