मुजफ्फरपुर, अप्रैल 26 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। जिला बार एसोसिएशन के चुनाव को लेकर सभी 32 पदों के लिए दाखिल हुए 108 नामांकन पत्रों की शनिवार को जांच हुई। जांच के बाद दो उम्मीदवारों का नामांकन पत्र रद्द कर दिया गया। निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय के हवाले से सहायक निर्वाची पदाधिकारी चंदन कुमार चंचल उर्फ राजेश कुमार ने बताया कि रद्द किए गए नामांकन पत्रों में एक उपाध्यक्ष व एक कार्यकारिणी के सदस्य पद के उम्मीदवार का है। उन्होंने रद्द किए गए उम्मीदवारों का नाम बताने से इनकार किया। बताया कि उपाध्यक्ष की उम्मीदवार वकालत पेशा की निर्धारित अवधि पूरा नहीं कर पाई थीं। दो नामांकन रद्द होने के बाद अब मैदान में 106 उम्मीदवार बच गए हैं। इसमें अध्यक्ष के लिए पांच, उपाध्यक्ष के लिए 18, महासचिव के लिए नौ, संयुक्त सचिव के 17, सहायक सचिव के 15, ऑडिटर के दो, कोष...