मुजफ्फरपुर, अप्रैल 23 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। जिला बार एसोसिएशन के चुनाव को लेकर सभी पदों के लिए गुरुवार से नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। शनिवार को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। चुनाव में कुल 3322 अधिवक्ता मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। चुनाव में अध्यक्ष के एक, उपाध्यक्ष के तीन, महासचिव के एक, संयुक्त सचिव के तीन, सहायक सचिव के तीन, कोषाध्यक्ष के एक, ऑडिटर के दो, वरिष्ठ कार्यकारिणी के पांच, कार्यकारिणी के सात, पुस्तकालय समिति के तीन व निगरानी समिति सदस्यों के तीन पदों के लिए नौ मई को चुनाव कराए जाएंगे। 10 मई को मतगणना होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...