मुजफ्फरपुर, मई 3 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। जिला बार एसोसिएशन के चुनाव को लेकर 32 पदों के लिए 106 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी गई है। इसमें ऑडिटर के दो पदों पर दो व पुस्तकालय समिति सदस्यों के तीन पदों के लिए तीन उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था। इन दोनों पदों पर निर्विरोध निर्वाचन की संभावना है। हालांकि, मतगणना के बाद ही इसकी आधिकारिक तौर पर घोषणा की जाएगी। फिलहाल 27 पदों के लिए 101 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इसमें अध्यक्ष के एक पद के लिए पांच, उपाध्यक्ष के तीन पदके लिए 18, महासचिव के एक पद के लिए नौ, कोषाध्यक्ष के एक पद के लिए पांच, संयुक्त सचिव के तीन पद के लिए 17, सहायक सचिव के तीन पद के लिए 15, वरिष्ठ कार्यकारिणी पांच सदस्य पद के लिए 11, कार्यकारिणी सदस्य के सात पद के लिए 12 व निगरानी सदस्य के तीन पद के लिए दस उम्मीदवार चुना...