फरीदाबाद, फरवरी 15 -- पलवल, संवाददाता। जिला बार एसोसिएशन के चुनाव को लेकर नामांकन के आखिरी दिन शनिवार को कई पदों पर नामांकन दाखिल हुए। एसोसिएशन के उप-प्रधान विक्रम वशिष्ठ ने बताया कि शनिवार को अध्यक्ष पद पर मनीष कुमार भारद्वाज, सचिव पद पर जगदीश व राकेश, संयुक्त सचिव पद पर मोहित ने नामांकन दाखिल किया। इससे पहले शुक्रवार को नामांकन दाखिल करने वालों में प्रधान पद पर जोगेंद्र सिंह, विकास शर्मा, उपाध्यक्ष पद पर जितेंद्र सिंह, सुंदरलाल, सचिव पद पर आकाश चौहान, कोषाध्यक्ष पद पर लक्की, संयुक्त सचिव पद पर नीरज, एग्जीक्यूटिव मेंबर के पद पर गीता शर्मा शामिल थे। आगामी 28 फरवरी को चुनाव होगा, 17 फरवरी तक नामांकन वापस लिए जा सकते हैं।जिला बार एसोसिएशन के होने वाले चुनाव के लिए उम्मीदवारों ने घर-घर जाकर वोट मांगने शुरू कर दिए हैं। उम्मीदवार कई मुद्दों के...