रुद्रपुर, अगस्त 1 -- रुद्रपुर, संवाददाता। जिला बार एसोसिएशन चुनाव का बिगुल बज चुका है। शुक्रवार को नामांकन पत्र खरीदने की प्रकिया शुरू हुई। जिसमें पहले दिन 47 नामांकन बिके। इसमें सबसे ज्यादा अध्यक्ष और वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य के लिए खरीदे गए। बार चुनाव को लेकर अधिवक्ताओं में हलचल तेज हो गई है। अपनी अपनी तैयारियों में अधिवक्ता जुट गए हैं। जिला बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव वर्ष 2025-26 की प्रक्रिया जोरशोर से शुरू हो गई है। 18 अगस्त को होने वाले इस चुनाव के लिए अधिवक्ताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। पहले दिन नामांकन पत्र खरीदने के लिए अधिवक्ताओं की भीड़ जुटी और कुल 47 नामांकन पत्र बिक चुके हैं। पहले दिन की नामांकन पत्र खरीदने की प्रकिया में अध्यक्ष पद के लिए 10, उपाध्यक्ष के लिए 5, उपाध्यक्ष कलेक्टर के लिए 1, सचिव के लिए 5, सह सचिव के ...