मुजफ्फरपुर, अप्रैल 24 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। जिला बार एसोसिएशन के चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन गुरुवार को सभी 32 पदों के लिए कुल 42 उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया। इसमें अध्यक्ष पद के लिए दो, उपाध्याक्ष पद के लिए पांच, महासचिव पद के लिए तीन, संयुक्त सचिव पद के लिए नौ, सहायक सचिव पद के लिए पांच, कोषाध्यक्ष पद के लिए एक, आडिटर पद के लिए दो, वरिष्ठ कार्यकारिणी के सदस्य पद के लिए चार, कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए छह, निगरानी सदस्य पद के लिए चार व पुस्तकालय सदस्य के लिए एक उम्मीदवार शामिल हैं। पहले दिन सबसे अधिक नौ उम्मीदवारों ने संयुक्त सचिव के तीन पदों के लिए नामांकन किया। प्रमुख उम्मीदवारों में अध्यक्ष पद के लिए पूर्व अध्यक्ष रामकृष्ण ठाकुर उर्फ रामबाबू ठाकुर ने दूसरे व महासचिव पद के लिए सचिदानंद सिंह ने तीसरे कार्यकाल के लिए ...