रुद्रपुर, अगस्त 30 -- रुद्रपुर, संवाददाता। जिला बार एसोसिएशन ऊधमसिंह नगर की वर्ष 2025-26 की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह शनिवार को जिला न्यायालय परिसर में आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश सिकंद कुमार त्यागी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की शुरुआत बनवासी कल्याण छात्रावास की बालिकाओं के स्वागत गीत से हुई। इसके बाद निवर्तमान पदाधिकारियों ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बुके भेंट कर शुभकामनाएं दीं। चुनाव अधिकारी नवीन चंद ने कार्यकारिणी की घोषणा की। मुख्य अतिथि न्यायाधीश सिकंद कुमार त्यागी ने अध्यक्ष संजीव फौगाट, उपाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह बिट्टा व लोकेन्द्र सिंह, सचिव जसवंत सिंह, कोषाध्यक्ष कुलबीर सिंह, उपसचिव मनोज सामंत, लेखा परीक्षक गिरिराज कुमार, पुस्तकालय अध्यक्ष गिरीश चंद्र चतुर्वेदी...