गौरीगंज, अक्टूबर 13 -- अमेठी। संवाददाता जिला बार एसोसिएशन अमेठी मुख्यालय गौरीगंज में कार्यकारिणी वर्ष 2025-26 के चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया आज तक रहेगी। जबकि 15 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच और वापसी शाम 4 बजे तक संपन्न होगी। मतदान 18 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक होगा और मतगणना के तुरंत बाद चुनाव परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। अध्यक्ष पद के लिए गिरजा बक्श सिंह और हरि गोविंद शुक्ला ने सोमवार को अपना नामांकन दाखिल किया। महामंत्री पद के लिए रमाशंकर तिवारी, संयुक्त सचिव पद के लिए अभिषेक उपाध्याय और कनिष्ठ सदस्य पद के लिए नीरज पांडे ने भी नामांकन जमा किया। नामांकन प्रक्रिया कल भी जारी रहेगी। इस वर्ष अन्य पदों के लिए भी कई उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र खरीदे हैं। अध्यक्ष पद के लिए राकेश कु...