रुद्रपुर, नवम्बर 15 -- रुद्रपुर, संवाददाता। जिला बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने शनिवार को बार काउंसिल ऑफ उत्तराखंड के आह्वान पर एक दिवसीय हड़ताल कर न्यायिक कार्यों से दूरी बनाए रखी। सुबह से ही अधिवक्ता न्यायालयों में अनुपस्थित रहे और बार भवन परिसर में शांतिपूर्ण प्रदर्शन करते हुए बुनियादी सुविधाओं की मांग उठाई। हड़ताल के चलते न्यायिक कार्य प्रभावित रहा। जिला बार भवन में आयोजित कार्यकारिणी बैठक में अध्यक्ष संजीव फोगाट और सचिव जसवंत सिंह के नेतृत्व में अधिवक्ताओं की लंबित समस्याओं पर चर्चा की गई। बैठक में सभी न्यायालयों में चैंबर निर्माण और अन्य बुनियादी सुविधाओं के अभाव को प्रमुख मुद्दों के रूप में उठाया गया। शनिवार को अधिवक्ताओं ने न्यायालयों में उपस्थिति दर्ज नहीं कराई। बार एसोसिएशन भवन के बाहर अधिवक्ताओं ने शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर अधिवक्...