रुद्रपुर, जुलाई 9 -- रुद्रपुर, संवाददाता। जिला बार एसोसिएशन ऊधमसिंह नगर, रुद्रपुर की वार्षिक आमसभा बुधवार को बार भवन में अध्यक्ष दिवाकर पांडेय की अध्यक्षता में व सचिव सर्वेश कुमार सिंह के संचालन में संपन्न हुई। आमसभा में बार कार्यकारिणी के वर्तमान कार्यकाल का आय-व्यय लेखा जोखा कोषाध्यक्ष पावेल कठायत की ओर से प्रस्तुत किया गया। सभा के दौरान सचिव सर्वेश कुमार सिंह ने अपने कार्यकाल में अधिवक्ताओं के हित में किए गए कार्यों का विस्तृत विवरण दिया। सभा में आगामी बार कार्यकारिणी चुनाव के लिए मुख्य चुनाव अधिकारी के रूप में अधिवक्ता नवीन चंद रजवार को ध्वनिमत से चुना गया। वहीं, सहायक चुनाव अधिकारी के रूप में अधिवक्ता उमेश नाथ पांडेय और अधिवक्ता भूपेन्द्र सिंह को नियुक्त किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने अपने विचार रखे गए और कार्यकारिणी के ओर...